अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने की सोच रहे, तो यह खबर आपके लिए है। केदारनाथ धाम की यात्रा करने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मार्च के अंत तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पर्यटन विभाग ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
जैसे ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी, इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रकीया यात्रियों का लिए शुरू कर दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल को अपडेट कर दिया गया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में तीर्थ यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं देने के लिए पर्यटन विभाग ने गढ़वाल मंडल आयुक्त को 5 करोड़ रुपए की राशि दी है।
चारधाम यात्रियों के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए है। तीर्थ यात्रियों को चारों धामों से जुड़ी सभी जानकारियों को ऑनलाइन पोर्टल के मादध्यम से दी जाएगी।
बता दें कि महाशिवरात्रि के अवसर पर 8 मार्च को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा की जाएगी। जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6:00 बजे खुलेंगे। तो वहीं परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। हालांकि, अभी मंदिर समिति के द्वारा कपाट खोलने की कोई घोषणा नहीं की गई है।