Bomb Threat: इन दिनों देश के कई स्कूलों, हॉस्पिटलों को धमकी भरे मेल मिल रहे हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले, फिर अस्पतालों को मिले। धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस अलर्ट पर आई और स्कूलों और अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया लेकिन कहीं कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। ताजा मामला पंतनगर एयरपोर्ट का है। पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) में मुख्यालय से लेकर पंतनगर एयरपोर्ट तक हड़कंप मच गया। आनन-फानन एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्त करते हुए बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। जांच के दौरान वहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।
हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास बीती 11 मई को एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार की शाम एएआई के मुख्यालय व पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना को ईमेल फारवर्ड कर मामले से अवगत कराया।
जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर व टर्मिनल बिल्डिंग सहित रन वे और आवासीय परिसर की जांच की, जांच के दौरान एयरपोर्ट में कोई भी अवांछनीय वस्तु नहीं मिली। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने एहतियात के तौर पर त्रिस्तरीय चेकिंग शुरू कर दी है। यहां बता दे कि पंतनगर एयरपोर्ट से चार फ्लाइट्स का संचालन होता है, जिस कारण रोजाना 600 यात्रियों का आवागमन होता है।