New Number Series Of Vehicles: कुछ लोग VIP नंबरों के बड़े शौकीन होते हैं, फिर चाहे वह मोबाइल का नंबर हो या गाड़ी का नंबर। इस समय गाड़ी के VIP नंबरों का जमकर चलन चला है। हर कोई अपनी गाड़ियों के लिए VIP नंबर लेना चाहते हैं। उत्तराखंड परिवहन विभाग ने वाहनों के नए सीरीज के VIP नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू कर दी है। नैनीताल जनपद के लिए नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ कार्यालय ने UK 04 AN सीरीज शुरू कर दी है।
संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि UK 04 AM सीरीज समाप्त होने पर विभाग ने नई सीरीज शुरू की है। नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग नंबर की सीरीज के अनुसार करता है। उन्होंने बताया की नई सीरीज के साथ लोगों में फैंसी और वीआईपी नंबर लेने की भी उत्सुकता देखी जाती है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अपने मनपसंद VIP और फैंसी नंबर लेना चाहता है तो विभाग द्वारा जारी किए गए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बोली लगा सकता है।
इसके लिए वाहन मालिक विभाग की वेबसाइट fancy.parivhan.gov.in पर बोली लगा सकते है। नई सीरीज शुरू होने के तीस दिनों में सबसे उचित बोली लगाने वाले व्यक्ति को वह नंबर जारी किया जाएगा। परिवहन विभाग के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति अपने वाहन के लिए 0001 या 786 नंबर लेना चाहता है तो उसके लिए ₹100000 न्यूनतम बोली रखी गई है, अधिकतम बोली लगाने वालों को नंबर जारी किया जाता है। इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग नंबरों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन बोली लगाकर अपने मनपसंद नंबर ले सकते हैं।
इससे पहले दिसंबर महीने में 0001 नंबर लेने के लिए एक वाहन मालिक ने 3.38 लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं दो अन्य वाहन मालिकों ने पसंदीदा नंबर लेने के लिए एक लाख रुपये से अधिक खर्च किए हैं, जबकि करीब 30 वाहन चालकों ने भी नीलामी से अपना पसंदीदा नंबर खरीदा था।