Kainchi Dham Mela Nainital: नैनीताल के भवाली स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर का आज 60वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। ऐसे में नीम करौली बाबा के दरबार में जाने के लिए देर रात से ही आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा है। शुक्रवार से ही भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंच चुके हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद गई है।
ऐतिहासिक होने जा रहा Kainchi Dham Mela
बता दें कि इस बार का कैंची मेला ऐतिहासिक होने जा रहा है। देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने रात भर हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही, बाबा के जयकारों से कैंची धाम गूंज उठा। आज मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, जहां रात से ही भक्तों की कतार लगी हुई है। कैंची धाम में सुबह 5 बजे पूजा अर्चना के बाद बाबा नीम करोली महाराज को भोग लगाने के बाद कैंची मंदिर के द्वार खोलने के साथ श्रद्धालुओं को मालपुओं का प्रसाद बांटना शुरू कर दिया गया।
भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटी पुलिस प्रशासन की टीम
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख पुलिस प्रशासन की टीम भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटी हुई है। श्रद्धालुओं को भवाली मंदिर तक शटल सेवा के माध्यम से लाने ले जाने का काम किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट के अलावा, जिले की पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी मेले की व्यवस्थाएं बनाने के लिए मंदिर परिसर में डेरा डाले हुए हैं। कैंची धाम मेले की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर और उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। देर शाम तक श्रद्धालुओं का यहां पहुंचने का क्रम जारी रहेगा। रात 9 बजे तक लोग मंदिर में बाबा का दर्शन कर सकेंगे।
Kainchi Dham: Baba Neem Karoli के चमत्कारों की सच्ची कहानी
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुद संभाला मोर्चा
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। उन्होंने बताया कि करीब 1200 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए भवाली से कैंची धाम मंदिर तक 350 टैक्सी शटल सेवा चलाई गई है, जिसे यात्री मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन कर रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि सुबह 9 बजे तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। देर शाम तक करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्मीद है।
बाबा नीम करौली महाराज का चमत्कार, नदी का पानी भी बन गया घी