Elephant Seen Near Kosi Barrage: कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्राभाग के कोसी बैराज के समीप कोसी नदी में पानी की तलाश में एक हाथी आ गया। टस्कर हाथी को देख वहां नहा रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। आज 4:00 बजे कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत आने वाले कोसी बैराज के समीप नदी में एक टस्कर हाथी जंगल से निकलकर आबादी की तरफ शायद पानी की तलाश में आने लगा, जिसको देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी
बता दें, कि हाथी कोसी बैराज के नीचे नदी में शायद नहाने या पानी की प्यास बुझाने के लिए आया था और पास में ही सैकड़ों की तादात में लोग कोसी बैराज के नीचे नदी में नहा रहे थे। हाथी को देख नहां रहे लोगों घबरा गए। हाथी के आने पर कुछ शरारती तत्व बिल्कुल हाथी के पास वीडियो बनाने के लिए जाने लगे। हाथी आने की सूचना तुरंत ही आसपास से गुजर रहे लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हाथी को आबादी की तरफ आने से रोकने के प्रयास किए, साथ ही नदी में नहा रहे लोगों को भी हाथी से दूर रहने की हिदायत दी।
जंगल में रुका है हाथी
इसके बाद हाथी कोसी बैराज से नगर वन की तरफ आ गया, जिसके चलते सुरक्षा के मद्देनजर वनकर्मियों द्वारा रामनगर हल्द्वानी मार्ग में कुछ देर के लिए आवागमन रोक दिया, ताकि हाथी रोड क्रॉस कर आराम से जा सके और कोई हानि भी ना हो, लेकिन हाथी अभी भी कोसी बैराज के पास ही जंगल के अंदर रुका हुआ है। कुछ घंटे बीत जाने के बाद भी जब हाथी रोड क्रॉस कर जंगल की तरफ नहीं गया तो वनकर्मियों द्वारा एक बार फिर से यातायात शुरु कर दिया गया है और वनकर्मी मौके पर मौजूद हैं।