Uttarkashi News: 10 मई से चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं। चार धाम दर्शन को आ रहे तीर्थयात्रियों को जगह-जगह रोके जाने व भारी परेशानी को देखते हुए होटल एशोसिएशन यमुनाघाटी और यात्रा से जुड़े व्यवसायियों का गुस्सा अब सड़कों पर देखने को मिल रहा है।
बुधवार को यमुना घाटी होटल एशोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा के नेतृत्व में क्षेत्र के कारोबारी यमुनोत्री हाईवे के पालीगाड़ पहुंचे। उनके साथ कई यात्री भी शामिल हुए।
प्रदर्शनकारी पाली गाड़ यानी जहां से यमुनोत्री धाम के लिए वाहनों का सिंगल गेट सिस्टम शुरू होता है, वहां पहुंचकर विशाल विरोध प्रदर्शन कर सरकार व प्रशासन से लचर यात्रा व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग कर रहे हैं। यात्रा से जुड़े व्यवसायियों का कहना है कि गेट सिस्टम का सभी स्वागत करते हैं, लेकिन यात्रा रूट में विकासनगर कट्टा पत्थर में यात्रा वाहनों को 10 से 15 घण्टे रोकने के बाद अगले दिन सुबह 4 बजे छोड़ा जा रहा है, इतना ही नहीं 6 से 7 जगह यात्रियों को रोका जा रहा है, जिससे श्रद्धालु धाम दर्शन करने को एक दिन लेट या कई यात्री दर्शन किए बगैर वापस लौट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस की व्यवस्था बेहद ही लचर है और उनकी व्यव्स्था से लगभग सभी नाराज चल रहे हैं। यात्रा से जुड़े व्यवसायियों ने हाथों में बैनर व तख्ती लेकर धामी सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने इस अव्यवस्था को शीघ्र दूर करने की मांग की, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।