Shri Kedarnath Dham: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के कपाट आज विधि-विधान और पौराणिक परंपराओं के साथ ग्रीष्मकाल के छह माह के लिये खोल दिए गए। केदारनाथ धाम के रावल भीमा शंकर लिंग, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में मुख्य मंदिर के कपाट खोले गये। कपाट खुलने के हजारों भक्त भी साक्षी बने।
सुबह 7 बजे खुले बाबा केदारनाथ के कपाट
हिमालय पर बसे ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट आज प्रात: सात बजे वृष लग्न में खोले गये। प्रातः चार बजे से मंदिर परिसर और दर्शन पंक्ति में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। उसके बाद बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, पुजारी, धर्माचार्य, वेदपाठी और केदार सभा के पदाधिकारी और जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार के साथ प्रशासन के अधिकारी पूरब द्वार से मंदिर पहुंचे।
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand: Huge crowd of devotees from all over the country gather at Shri Kedarnath Dham as the temple portal opens on the occasion of Akshaya Tritiya. pic.twitter.com/q6eUbCjrLZ
— ANI (@ANI) May 10, 2024
छह माह तक भक्त कर सकेंगे केदारनाथ के दर्शन
इसके बाद, रावल, धर्माचार्य और पुजारी गणों ने द्वार पूजा शुरू की और भगवान भैरवनाथ के साथ भगवान शिव का आह्वान कर ठीक सात बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए। कपाट खुलने के बाद बाबा केदार के स्वयंभू लिंग से कपाट बंद होने के समय दी गई समाधि को हटाया गया और फिर केदारनाथ की पूजा-अर्चना की गई। अब आगामी छह माह तक आम भक्त भी केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं।
आज प्रातः काल केदारपुरी पहुंचकर श्री केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर बाबा केदार की पहली पूजा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नाम से की। pic.twitter.com/RPzL7RwTlr
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 10, 2024
सीएम धामी ने किया बाबा केदारनाथ का दर्शन-पूजन
कपाट खुलने के मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम में मौजूद रहे। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बाबा का दर्शन और पूजन किया। कपाट खुलने के दौरान भक्तों को मंदिर से कुछ दूर रोका गया था। कपाट खुलने के लगभग आधे घंटे बाद भक्तों को दर्शन करने के लिये भेजा गया। फिलहाल, भक्त बाबा केदार के दर्शन कुछ दूर से ही करेंगे। भीड़ को देखते हुए भक्तों को मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।
भक्तों के ऊपर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा
कपाट खुलने के मौके पर भक्तों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। चार दिन की पैदल यात्रा के बाद बाबा केदार की डोली कल केदारनाथ धाम पहुंची थी। शनिवार, 11 मई को केदारनाथ धाम में भैरव मंदिर के द्वार खुलने के साथ केदारनाथ मंदिर में नित्य प्रति आरती और संध्याकालीन आरती शुरू हो जायेगी।
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand: Flowers being showered from helicopters as the doors of Shri Kedarnath Dham open for the devotees. pic.twitter.com/i89QN34DmG
— ANI (@ANI) May 10, 2024
सीएम धामी ने की खास अपील
सीएम धामी ने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी और देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान बनायेगी। प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने यात्रियों से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचने की अपील की।
जय बाबा केदार!
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 10, 2024
आप सभी भक्तजनों का चारधाम यात्रा 2024 में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। आप सभी से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें।
हमारी सरकार द्वारा चारधाम आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के… pic.twitter.com/Y3MNQNZL0L