Rudraprayag News: केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा साढ़े सात लाख पहुंचने के बावजूद होटल कारोबारियों को जून के महीने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 18 से 20 हजार तक है। यात्रा मार्गों की बात करें तो रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक यात्रा पड़ावों पर हजारों की संख्या में होटल- रेस्टोरेंट संचालित हो रहे हैं, लेकिन यात्रियों की सीमित संख्या व रजिस्ट्रेशन की समस्या कारोबारियों के लिए समस्या बनी हुई है।
Rudraprayag News: जून महीने में नहीं हो रही होटल की बुकिंग
होटल व्यवसायियों व कारोबारियों का कहना है कि जून महीने में होटल की बुकिंग नहीं हो रही है। रजिस्ट्रेशन सीमित संख्या में होने से यात्रा मार्ग में होटल और रेस्टोरेंट व्यवसाय करने वाले लोग यात्रियों का इंतजार कर रहे हैं। दूसरे प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं को ऑफलाइन व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न मिलने से होटल कारोबारियों की समय से की गई बुकिंग भी कैंसिल हो रही है।
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने पुलिस पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
रजिस्ट्रेशन की मार झेल रहे होटल कारोबारी
श्री केदारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने बताया कि 10 मई को चारधाम यात्रा शुरू हुई, लेकिन 10 से 15 दिनों के बाद चारधाम यात्रा मार्गो पर होटल कारोबारियों सहित व्यवसाय करने वाले लोगों पर ऑफलाइन व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की मार पड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछली यात्रा वर्षों में जहां मई और जून के महीनों में यात्रियों की आस्था केदारघाटी की ओर रुख करती थी, वह अब इस वर्ष नहीं दिख रही है।
Kedarnath Dham: 30 दिनों की यात्रा में केदारनाथ धाम पहुंचे साढ़े सात लाख से अधिक श्रद्धालु
प्रेम गोस्वामी ने कहा कि यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करवाई जाए, जिससे हजारों किलोमीटर दूर से चारधाम यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को दिक्क़तों का सामना न करना पड़े।