Kedarnath Dham Yatra Rudraprayag: केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों में से उत्तर प्रदेश के बलिया शहर से प्रियांश राजपूत ने सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से श्री केदारनाथ पैदल मार्ग पर उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते की है। उन्होंने कहा कि पैदल ट्रैक पर पेयजल, शौचालय व साफ-सफाई आदि की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके लिए मैं सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद करता हूं।
‘धाम में सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं’
श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने उत्तर प्रदेश के ही कानपुर शहर के रहने वाले धीरज ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि धाम में सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के सुशांत सिंह ने बताया कि वो पैदल रूट से श्री केदारनाथ धाम यात्रा करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने यहां के वातावरण और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की है।
‘श्रद्धालुओं से फीडबैक लेना सराहनीय है’
जम्मू कश्मीर से आए श्रद्धालु ने केदारनाथ यात्रा का अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम व पैदल मार्ग में तीर्थ यात्रियों को सभी मूलभूत व्यवस्थाएं शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित तरीके से उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही केदारनाथ दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं से फीडबैक भी लिया जा रहा है, जो सराहनीय है।
केदारनाथ धाम पहुंचे एक लाख से अधिक श्रद्धालु
बता दें कि केदारनाथ धाम में 13 मई को कुल 27 हजार 360 यात्री पहुंचे, जिनमें 17090 पुरुष, 9868 महिलाएं और 402 बच्चे शामिल हैं। वहीं, अबतक बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए कुल एक लाख 2 हजार 499 श्रद्धालु आ चुके हैं।
केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं की गृह सचिव ने की समीक्षा
एक दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे गृह सचिव दिलीप जावलकर ने श्री केदारनाथ धाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम में सभी तीर्थ यात्रियों को दर्शन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि यात्रा मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों में और स्लाइडिंग जोन में सुरक्षा बलों के साथ उचित प्रबंधन किया जाए। गृह सचिव ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करन ेके लिए लिए सोनप्रयाग और गुप्तकाशी से पहले ही यात्रा को मैनेज किया जाए, ताकि यात्रा मार्ग में जाम जैसी स्थिति न होने पाए।