Rainfall in Pauri Uttarkashi: पौड़ी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार देर शाम को भारी बारिश हुई, जिससे सहायक नदियां उफान पर आ गई हैं। घरों में पानी घुस गया है। साथ ही, सड़कों पर मलबा आने से मोटरमार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। पौड़ी के थलीसैंड और बैजरों की तरफ भारी बारिश हुई है। वहीं. पौड़ी के सुखई में बादल फटने की सूचना सामने आ रही है।
जिलाधिकारी कर रहे घटना की निगरानी
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान अपने कैंप कार्यालय से पूरी घटना की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। संबंधित अधिकारियों को बताया गया है कि जिन स्थानों पर बादल फटने की सूचना है या जिन स्थानों पर अधिक मलबा सड़कों पर आया है, मौके पर जाकर घटना का मुआयना करते हुए जल्द कार्रवाई करना सूचित करें।
यह भी पढ़ें:
शराब मामले में आबकारी विभाग के जवाब न देने पर समाजसेवी ने DM से लगाई गुहार
घटनास्थल के लिए रवाना हुई आपदा प्रबंधन टीम
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि बारिश के चलते कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है तो राहत और बचाव का कार्य शुरू करते हुए उन्हें खाने और पीने की भी व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। साथ ही मलबा आने से जो मोटरमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, उन्हें जेसीबी से खोलने का काम किया जा रहा है।
उत्तरकाशी जिले में मूसलाधार बारिश
उत्तरकाशी जिले में भी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यहां चिन्यालीसौड़ तहसील के गढ़वालगाड गांव में भारी बारिश हुई। बादल फटने से पहाड़ी से मलबा और पत्थर सड़क पर आ गए। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाने और संचार सेवा बहाल करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बारिश के चलते दो मवेशियों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:
उत्तरकाशी: एसपी ने यमुनोत्री यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश