Mussoorie Forest Fire News: मसूरी में मंगलवार शाम को स्प्रिंग रोड 9 मंजिला मंदिर के निचले इलाके के जंगल में भीषण आग लग गई। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जंगल में लगी आग की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद डीएफओ अमित कंवर के निर्देश के बाद वन दरोगा अभिषेक सजवाण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जंगल में जाने के लिए रास्ता न होने के कारण फायर सर्विस मुख्य सड़क तक पहुंची। स्थानीय निवासी मदनमोहन ने बताया कि शाम के समय कुछ लोग जंगल की ओर गए थे। ऐसी संभावना है कि उन्होंने जंगल में बीडी और सिगरेट पी होगी और जलती सिगरेट-बीड़ी को जंगल में फेंक दिया होगा, जिससे पत्तों में आग पकड़ ली और आग पूरे जंगल में फैल गई।
यह भी पढ़ें: बेटी की इच्छा को पूरा करने साइकिल से बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा पर निकला पिता
मदन मोहन ने बताया कि जंगल में लगी आग रिहायशी इलाके के बिल्कुल पास पहुंच गई थी। उनके द्वारा आग पर पानी डालकर काबू पाने की कोशिश की गई, परंतु आग ने विकराल रूप ले लिया था, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वन दरोगा अभिषेक सजवाण ने बताया कि जंगल में लगी आग शहर और मुख्य सड़क के बीचों-बीच लगी हुई थी। ऐसे में वहां पर पहुंचना मुश्किल था, जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ जगल में पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि जंगल में लगी आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।
यह भी पढ़ें: IAS, IPS, IRS, IFS, और IES अफसरों को मिलती है इतनी सैलरी…