श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

नकली दवा कंपनियों का खुलासा, 72 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Fake Drug Companies Exposed: उत्तराखंड में नकली दवा कंपनियों का खुलासा हुआ है, जिस पर 72 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, 32 लोगों को जेल भेज दिया गया है।
Fake drug companies exposed in uttarakhand: उत्तराखंड में नकली दवा कंपनियों पर कसा शिकंजा

Fake Drug Companies Exposed: उत्तराखंड में नकली दवाइयों के कारोबारियों के खिलाफ खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग का अभियान लगातार जारी है। विभाग के अपर आयुक्त व ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिह जग्गी ने बताया कि नकली दवा माफियाओं के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी है। नकली दवा कारोबारियों के खिलाफ ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाईयां की है। रुड़की और उधमसिंहनगर में नकली दवा के ज्यादा मामले सामने आये हैं। पिछले 03 साल में 72 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किये गये हैं और 32 लोगों को जेल जाना पड़ा।

मानकों पर खरे नहीं उतरे दवाओं (Fake Drug Companies) के 47 सैंपल

ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिह जग्गी ने बताया कि दिसम्बर 2023 से मार्च 2024 तक राज्य में विक्रय की जा रही दवा की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने को लेकर जगह-जगह से 281 सैंपल लिए गए, जिनमें से 47 सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे। यह सभी अन्य राज्यों में बनी दवाइयों के थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Heat Wave: देहरादून में रिकॉर्डतोड़ गर्मी, पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार

दवाइयों के थोक व फुटकर विक्रेताओं पर भी हो रही कार्रवाई

अपर आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बताया कि दवा निर्माताओं के साथ ही दवाइयों के थोक व फुटकर विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जा रही है। विभाग दवाइयों पर अनावश्यक छूट देने वाले रिटेलर पर निगरानी रख रहा है। डिस्ट्रीब्यूटर और होलसेलर को केवल बिल पर ही दवाइयां विक्रय किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। सूचना, शिक्षा व जन जागरूकता के माध्यम से जागरूकता बढ़ाये जाने का कार्य किया जा रहा है।

रिटेल शॉप पर कैमरे लगाने अनिवार्य

ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि राज्य में समस्त रिटेल शॉप पर कैमरे लगाने अनिवार्य किये गये हैं। राज्य में विभिन्न स्तर पर मनः प्रभावी दवाइयों के भंडारण की सीमा निर्धारित की गई है। राज्यों की सीमा और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर भी विभाग द्वारा दवाइयों की आपूर्ति पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की कमी के कारण सप्लाई चेन पर निगरानी व नियंत्रण रखने में थोड़ा परेशानी आ रही है, लेकिन विभाग द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।

दवा कंपनियों (Fake Drug Companies) में फूड लाइसेंस पर बनाए जा रहे थे मल्टीविटामिन

ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि कई दवा कंपनी में फूड लाइसेंस पर मल्टीविटामिन बनाए जा रहे थे। छापेमारी में मल्टीविटामिन के कैप्सूल और टेबलेट मिले। सैंपल की जांच में मल्टीविटामिन में दवाओं के सॉल्ट पाए जाने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। कंपनी को सील कर दिया गया। टीम ने फैक्ट्री कर्मियों से औषधि निर्माण का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा। इस पर कर्मचारियों ने टीम को फूड लाइसेंस दिखाया।

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 की चर्चित सीटें, जिन पर रहेगी नजर


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Congress Protest in Roorkee | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस नेता विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे, डबल इंजन की सरकार को बताया फेल
Shahid Kapoor Mira Rajp
शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ पहुंचे मसूरी, फैंस के साथ खींची फोटो
lucknow student suicide case | student suicide in lucknow |
छात्र ने कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, वजह स्पष्ट नहीं
Shri Ganga Sabha Investigation | Shri Ganga Sabha work |
श्री गंगा सभा के कार्यों की जांच के लिए ज्वॉइंट कमेटी गठित, डीएम को मिली थीं शिकायतें
sarkari naukri in uttarakhand
Sarkari Naukri: उत्तराखंड में 751 पदों पर होने जा रही भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
Kotdwar Road Accident news
Kotdwar Road Accident: बारातियों से भरी जीप गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत