Fake Defense Liquor Caught In Rishikesh: अगर आप डिफेंस की शराब पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं। ऋषिकेश में आबकारी विभाग ने हरियाणा पुलिस के स्टिकर लगी गाड़ी से शराब की भारी खेप बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी डिफेन्स का स्टिकर लगाकर उसे बेचते थे। आरोपी यह काम पिछले काफी समय से कर रहे थे।
14 पेटी शराब और कार बरामद
आबकारी विभाग ने गिरोह के कब्जे से 14 पेटी शराब और एक कार को भी बरामद किया है। इन दो तस्करों में एक का नाम राकेश है, जो कि हरियाणा का रहने वाला है। वह दूसरे आरोपी सुमित निवासी देहरादून को हरियाणा से शराब की खेप पहुंचाने का काम करता है।
शराब में लगाया जाता था डिफेन्स का स्टीकर
शराब के ऋषिकेश, देहरादून पहुंचते ही उसमें डिफेन्स का स्टीकर लगाकर शादी, पार्टी और अन्य समारोह में भारी मात्रा में सप्लाई की जाती थी। ऐसे में डिफेन्स की शराब पीने वाले शौकीनों को भी नकली शराब देकर दोनों तस्कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे।
यह भी पढ़ें:
AIIMS ऋषिकेश में अब धरने पर बैठा नर्सिंग ऑफिसर यूनियन
आरोपियों से पूछताछ जारी
विभाग ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी तस्करी में पकड़े गए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पता लगाया जा रहा है कि इस गोरख धंधे का नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है।
यह भी पढ़ें:
गर्मी और आग ने पहाड़ी फलों का स्वाद बिगाड़ा, कारोबारियों को भारी नुकसान
उधम सिंह नगर में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़
बता दें कि इससे पहले, उधम सिंह नगर में एक घर में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही, मौके से 200 लीटर अवैध केमिकल, शराब बनाने के उपकरण, 2000 ढक्कन, बिना नंबर की कार और स्कूटी बरामद की गई थी।