Char Dham Yatra 2024: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की यात्रा स्वस्थ्य, सुखद और सफल हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है। उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सभी धामों में विशेष स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, जहां 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीमों की तैनाती
डीजी हेल्थ ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, नर्स और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें तैनात हैं। यात्रा मार्ग में तमाम जगहों पर मोबाइल मेडिकल यूनिट भी तैनात किए गए हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर यात्रियों को स्वास्थ्य सहायता दी जा रही है।
यात्रा मार्ग और बेस कैंप पर लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर
स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि यात्रा के मुख्य मार्गों और बेस कैंपों पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए गए हैं, जहां पर यात्रियों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर समेत अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अबतक एक लाख 10 हजार से अधिक लोगों की स्क्रिनिंग की गई है।
चार धाम यात्रा के लिए SOP जारी, यात्रियों से की गई यह खास अपील
चारधाम में 465 मेडिकल अधिकारियों की तैनाती
डीजी हेल्थ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम में 465 मेडिकल अधिकारियों की तैनाती की गई है । इसके अलावा, 80 स्पेशलिस्ट और 337 पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती भी की गई है। बता दें कि चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से हुई है। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल को शुरू किया गया था। चारधाम यात्रा के तहत श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करते हैं।
‘देवभूमि आकर मिलती है सुकून और शांति…’, गंगोत्री में बोले विदेशी नागरिक