लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी की सरकारें जनता को लुभाने के लिए करोड़ों की सौगातें दे रही हैं। वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून के लोगों को करोड़ों की सौगात दी। सीएम ने MDDA की दस बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
सीएम धामी ने 225 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सहस्रधारा रोड स्थित तरला नागल में करीब 36 करोड़ रुपये की लागत से सिटी फॉरेस्ट पार्क का लोकार्पण किया। 100 करोड़ की लागत से ब्राह्मणवाला में पटेलनगर थाने के पीछे नए आढ़त बाजार और सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक सड़क चौड़ीकरण का लोकार्पण किया। मंसूरी में 56 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ईको पार्क का शिलान्यास किया। इसके अलावा मालदेवता क्षेत्र में वाटरफॉल का सौंदर्यीकरण समेत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम धामी दोपहर में सिटी फारेस्ट सहस्त्रधारा पहुंचे।
उन्होंने मंसूरी, धर्मपुर, रायपुर, राजपुर डोईवाला आदि विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी मोजूद रहे।