Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चारधाम यात्रा को लेकर एक अहम बैठक बुलाई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वह उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के जिला अधिकारी के साथ बात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार दोपहर सचिवालय पहुंचे और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी लेने के साथ ही दिशा-निर्देश भी दिए।
सचिवालय में चारधाम यात्रा के संबंध में बैठक करते हुए अधिकारियों को पंजीकरण व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। यात्रा से सिर्फ उत्तराखण्ड ही नहीं पूरे देश के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु यहां से अच्छा संदेश… pic.twitter.com/NMdbuApq6u
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 16, 2024
सीएम धामी ने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं। इस दौरान कई लोग ऐसे भी पहुंच रहे जो आस्था नहीं बल्कि केवल घूमने के लिए आ रहे हैं और उनकी कुछ हरकतों की वजह से लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इस बात की विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि यहां आस्था को कोई ठेस न पहुंचाया जाय।
बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि यात्रा का संचालन सुगम और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है। यात्रा के सभी मार्गों के एंट्री प्वाइंट पर चेक पोस्ट बनाए जाए और सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया जाए। जो वाहन गैर पंजीकृत तीर्थयात्रियों को यात्रा पर ला रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाए।
सीएम ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया कि स्वास्थ्य परीक्षण, मौसम संबंधित जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा को प्रारंभ करें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन अवश्य करें। सीएम ने अधिकारियों को चारधाम से जुड़ी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने एवं तीर्थयात्रियों से बातचीत कर फीडबैक लेने और उसी के अनुरूप व्यवस्थाओं में परिवर्तन करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चारधाम यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन और यात्रा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए कि वे यातायात प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन के लिए स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें और चारों धामों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी जाय।