Rishikesh AIIMS: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शनिवार की शाम ट्रामा आपरेशन थिएटर के भीतर एक महिला नर्सिंग ऑफिसर के साथ मारपीट के आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (एनपीडीए) की ओर से एम्स प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने पर मंगलवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। रविवार को सभी लोगों ने चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के बाहर मौन रहकर धरना दिया।
शनिवार की शाम रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रेवलर हादसे के घायलों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स लाया जा रहा था। ट्रामा ऑपरेशन थिएटर को इमरजेंसी के तहत घायलों के लिए खाली कराया जा रहा था। इस बीच एक चिकित्सक की महिला नर्सिंग ऑफिसर के साथ कहासुनी हो गई। महिला नर्सिंग ऑफिसर ने उक्त चिकित्सक पर मारपीट का आरोप लगाया। मामले में नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार जांगिड़ और जनरल सेक्रेटरी दिनेश लुहार की ओर से कार्यकारी निदेशक को ज्ञापन दिया गया।
संगठन ने कहा कि कार्यस्थल पर किसी भी स्टाफ के साथ किसी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में उक्त चिकित्सक की ओर से महिला नर्सिंग ऑफिसर का शारीरिक और मौखिक रूप से उत्पीड़न किया गया। इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो मंगलवार दोपहर तक सभी लोग मौन लेकर धरना देंगे और उसके बाद हड़ताल पर चले जाएंगे। आपातकालीन सेवाओं को हड़ताल से मुक्त रखा जाएगा।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह के अनुसार आरोपी चिकित्सक को तत्काल निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में नर्सिंग अधिकारी यूरोलाजी विभाग एम्स ऋषिकेश की तहरीर पर दिनांक 15 जून की रात्रि समय 02:05 बजे यूरोलाजी विभाग एम्स ऋषिकेश के आरोपी चिकित्सक के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश में कई धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया। एनपीडीए की ओर से इस कार्रवाई को नाकाफी बताया गया है, इनका आरोप है कि मुकदमा साधारण धाराओं में दर्ज किया गया है।