AIIMS Rishikesh Nursing Official Protest: ऋषिकेश एम्स में चल रहा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन तक चले चिकित्सकों के हड़ताल के बाद अब नर्सिंग ऑफिसर्स भी अब धरने पर बैठ गए हैं। सभी ऑफिसर्स डीन एकेडमी कार्यालय के बाहर धरना देते हुए लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।
नर्सिंग ऑफिसर ने लगाए आरोप
धरने पर बैठे नर्सिंग ऑफिसर्स का कहना है कि पिछले तीन दिनों में प्रदर्शन के दौरान कुछ चिकित्सकों ने नर्सिंग ऑफिसर्स को भद्दी-भद्दी गालियां दी। उनके स्वाभिमान को चुनौती देते हुए ठेस पहुंचाई गई। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हड़ताल जैसा कदम उठाया जाएगा।
एनपीडीए की ओर से अध्यक्ष संजीव कुमार जागीर और महासचिव दिनेश लुहार की ओर से एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह को बीते गुरुवार को पत्र देकर सारी बातों से अवगत कराया गया था। शुक्रवार को कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह प्रदर्शन कर रहे इन लोगों के बीच पहुंची और उनकी बात को सुना। इस मामले में निदेशक और एनपीडीए के पदाधिकारी के बीच वार्ता शुरू हो गई है।
एम्स में घुसा पुलिस का वाहन
महिला चिकित्सक के आरोप के बाद जब पुलिस नर्सिंग ऑफिसर को गिरफ्तार करने पहुंची तो कई लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। ऐसे में पुलिस ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी धड़धड़ाते हुए एम्स अस्पताल के अंदर पहुंच गई, जिसे देखकर मरीजों में भी अफरा-तफरी मच गई।
ये था पूरा मामला
बता दें कि सोमवार की शाम एम्स अस्पताल में सात बजे के करीब एक ऑपरेशन हो रहा था। इस दौरान जनरल सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में दो महिला चिकित्सक और एक पुरुष चिकित्सक मौजूद थे। इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर में एक नॉर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार भी थे। सतीश पर आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उन्होंने महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ की और बाद में अभद्र मैसेज भी भेजे। महिला ने सोमवार की देर शाम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।