Uttarkashi Mussoorie Forests Fire: उत्तराखंड में जारी प्रचंड गर्मी के बीच जंगलों में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तरकाशी और मसूरी में जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
उत्तरकाशी जिले के अपर यमुना वन प्रभाग के तहत जगह-जगह लगी आग बेकाबू होती जा रही है। कई हेक्टेयर वन सम्पदा आग की भेंट चढ़ रहे हैं। यमुनोत्री हाइवे के छटांगा व राजतर के बीच अचानक जंगल में लगी आग देर रात तक जलती रही। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन बड़कोट से मौके पर पहुंची दमकल टीम, वन कर्मियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
आग में झुलसे पेड़-पौधे और जीव-जंतु
आग लगने से चीड़ सहित विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के उगे पेड़-पौधे झुलस कर नष्ट हो गए हैं। आग लगने के कारण जंगल में उठ रहे धुएं के गुब्बार से क्षेत्र का वातावरण प्रदूषित हो गया है। चारों तरफ केवल धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि घने जंगल में लगी आग की चपेट में आने से कई वन्य जीव-जंतु जिन्दा जल गए हैं।
Uttarakhand Forest Fire: 10 साल में 79 लोग झुलसे, 29 लोगों की मौत
फायर स्टेशन एसएचओ सूरत सिंह रावत ने बताया कि पूरी टीम मशीन और वनकर्मियों की सहायता से वन क्षेत्र में बढ़ रही आग को रोकने के लिए मौके पर जुटी हुई है। वनाग्नि की घटना से डांडा गांव, राडी और कंसेरू के जंगल जलकर पूरे काले हो चुके है।
मसूरी में 5 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू (Mussoorie Forests Fire)
मसूरी के ग्राम दबियाना (ग्राम नालीकला मसूरी) के आसपास के जंगल में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा जंगल में लगी आग की सूचना वन विभाग और फायर सर्विस को दी गई, जिसके बाद वन विभाग और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया। लोगों ने बताया कि जंगल में लगी आग मखनी धार पीपीसीएल गेट ग्राम झलकी मसूरी निवासी रमेश कुमार दास के घर के पास पहुंच गई, जिसके बाद घर में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट किया गया।
मसूरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि ग्राम नालीकला मसूरी के पास जंगल में अचानक से आग लग गई थी, जिसके बाद वन विभाग और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि जंगल में लगी आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग लगने से पेडों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग से पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।
मसूरी: जंगल में लगी भीषण आग, वजह लोगों की लापरवाही या कुछ और?