Dehradun Job Scam : बात जब उज्जवल भविष्य बनाने की हो और सवाल रोजी रोजगार से जुड़ा हो तो लोग अपना घर परिवार यहां तक कि अपने वतन से भी दूर जाने को तैयार हो जाते हैं। लोग विदेश जाकर मोटी रकम कमाने का ख्वाब पालते हैं। अपने वतन से दूर रोजगार की तलाश में निकले लोग कई बार कागजात के नाम पर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। देहरादून के इन डेढ़ दर्जन युवक युवतियों को ही देख लीजिए। इन सभी ने दूसरे देश में जाकर अच्छी कमाई करने का ख्वाब देखा था। सोचा तो यही था कि हिंदुस्तान की सरहद से हजारों किलोमीटर दूर किसी दूसरे देश में बेहतर रोजगार होगा, अच्छी खासी कमाई होगी, बेहतरीन जिंदगी होगी। यही ख्वाब सजाकर घर से निकले यह युवा विदेश तो नहीं पहुंचे, उल्टा कबूतरबाजों के शिकंजे में फंसकर ठगी का शिकार हो गए।