Punganur Cow: हमारे देश में गाय को गौमाता का दर्जा प्राप्त है… भारत में गायों की 30 से ज्यादा नस्लें पाई जाती हैं… इनमें उत्तराखंड की बदरी गाय, गिर, देवनी, थारपारकर, साहिवाल और लाल सिंधी प्रमुख नस्लें हैं… आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में पुंगनूर गाय पाई जाती है…. इन गायों की खासियत ये है कि ये बहुत छोटी होती हैं… इनके लिए डेढ़ से 2 किलो चारा पर्याप्त होता है… इन्हें अपने रहने वाले कमरे में भी रख सकते हैं…. हल्द्वानी का एक परिवार काकीनाडा से पुंगनूर गायों का जोड़ा लाया है, जो इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं…