Water Crisis in Uttarakhand: पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक तपती गर्मी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है… दूसरी तरफ देवभूमि में पानी की किल्लत से लोगों की गला सूख रहा है…राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में पीने के पानी की किल्लत से मरीजों और तीमारदारों को दो-चार होना पड़ रहा है…आलम ये है कि अस्पताल में आरओ तो लगे हैं, लेकिन पीने के लिए पानी नहीं है… शौचालय में भी नल पूरी तरह सूखे पड़े हैं…पानी की कमी के चलते मरीज के साथ आए तीमारदार पानी का बोतल खरीदने को मजबूर हो रहे हैं…