Uttarakhand Water Crisis : उत्तरकाशी जिले की बड़कोट नगर पालिका में भीषण पीने की पानी किल्लत से जूझ रहे लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोग तहसील परिसर में 15 दिन से ज्यादा वक्त से धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को नगर व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन ने आंदोलन को समर्थन देते हुए पूरा बाजार और आवासीय होटल बंद रखे। सवाल यह है कि नगर पालिका बड़कोट में पीने के पानी के लिए पेयजल पंपिंग योजना स्वीकृत करने की मांग की जा रही है, लेकिन धरना और प्रदर्शन के बाद भी सरकार क्यों चुप है? सीएम धामी को कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं। बावजूद, ऐसा क्या कारण है कि सरकार चुप्पी साधे हुए है?