Uttarakhand Jal Sansthan Report: गंगा और यमुना जैसी जीवनदायिनी नदियों के उद्गम स्थल उत्तराखंड में भीषण जल संकट आने वाला है… जल संस्थान की ताजा रिपोर्ट इस ओर साफ इशारा कर रही है… रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के 477 जल स्रोत अब सूखने की कगार पर हैं… भीषण गर्मी और बारिश ना होने की वजह से जहां एक ओर लोग बेचैन हैं… तो वहीं पेयजल संकट से देवभूमि की जनता पर दोहरी मार पड़ रही है… लेकिन ये समस्या यहां खत्म होने वाली नहीं है… क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में जल स्रोतों के सूखने से आने वाले दिनों में जल संकट और ज्यादा गंभीर होता चला जाएगा…