Uttarakhand Rain: पहाड़ों पर मॉनसून वाली मुसीबत ने आम जन का जीना मुहाल कर दिया है। पौड़ी से लेकर हल्द्वानी और उत्तरकाशी तक उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोग पूरी तरह बेचैन और बेहाल नज़र आ रहे हैं। पौड़ी में बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से 33 सड़कें बंद हैं। थलीसैंण में बारिश से घरों में मलबा घुस गया और 6 मवेशियों की मौत हो गई। हल्द्वानी में उफनते नाले में कार बह गई। वहीं 8 साल का एक बच्चा भी बारिश के दौरान नाले में बह गया। वहीं उत्तरकाशी में बारिश से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भर जाने की वजह से फसलें बर्बाद हो गई हैं। पहाड़ों पर आसमानी आफत से तबाही की हकीकत बयान करती हमारी ये रिपोर्ट देखिये…