Uttarakhand Land Law: धामी सरकार अगले विधानसभा सत्र में सशक्त भू-कानून लाने जा रही है। लेकिन उससे पहले ही सीएम धामी भू-कानून और बिगड़ती डेमोग्राफी को लेकर सख्त एक्शन ले रहे हैं। सीएम धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में भू-कानून का उल्लंघन कर खरीदी गई जमीनों की जांच की गई है। इसपर तमाम जिलों की तरफ से रिपोर्ट भी सौंप दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ जिलों को छोड़ दें तो ज्यादातर जिलों में जमीन की खरीद में भारी गड़बड़ियां पाई गई हैं। जिसके बाद सरकार ने फर्जी तरीके से जमीन खरीदने वालों को नोटिस थमाकर एक्शन की पूरी तैयारी कर ली है।