Uttarakhand Forest Fire : उत्तराखंड के जंगलों में भड़की आग का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। सरकार की तरफ से वकील जतिंदर कुमार सेठी ने कोर्ट में पक्ष रखा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि आग पर काबू पाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि सिर्फ कृत्रिम बारिश या इंद्रदेव के भरोसे नहीं बैठ सकते। आग बुझाने के कारगर कदम उठाने होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने धामी सरकार से 15 मई तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। अगली सुनवाई 15 मई को होगी।