Uttarakhand Forest Fire : उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग का मुद्दा सुनवाई के लिए 8 मई को सुप्रीम कोर्ट के सामने पहुंचा था। करीब हफ्ते भर पहले की उस सुनवाई में कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से कई सवाल किए थे। फटकार लगाई थी और वनाग्नि की घटनाओं पर नई स्टेटस रिपोर्ट के साथ दोबारा 15 मई को पेश होने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने जब 15 मई को फिर से इस मामले पर सुनवाई की तो उत्तराखंड सरकार के संबंधित अधिकारी और वकील फिर ठोस जवाब कोर्ट में नहीं रख पाए। इसी से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की क्लास लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सरकार बहाने बना रही है। प्लानिंग बड़ी बड़ी हैं लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और है। मुख्य सचिव को भी सुप्रीम कोर्ट ने तलब कर लिया गया है।