रुड़की के सुनहरा मे एक फैक्ट्री पर देहरादून से आई ड्रग विभाग व एफएडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर के द्वारा देहरादून ड्रग कंट्रोलर को सूचना मिली थी कि बिना लाइसेंस के फैक्ट्री के अंदर मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। इसमें देहरादून से एक टीम गठित की गई और छापेमार कार्रवाई की गई। इसमें टीम ने मौके पर पाया कि दवाइयों के कैप्सूल बनाने में जो पैलेट्स होते हैं, उनका यहां पर निर्माण किया जा रहा था। इस फैक्ट्री के पास जो लाइसेंस था, वह ट्रेडिंग का था। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।