Uttarakhand Crime News: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर नर्स रेप एंड मर्डर केस के मामले में भारी विरोध के चलते एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एसआईटी का गठन कर दिया है। एसएसपी ने एसआईटी को निर्देश देते हुए पूरे प्रकरण में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर ठोस तकनीकी और भौतिक सबूत जुटाने को कहा है, ताकि, दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग पर अड़ी है। पीड़ित नर्स के परिजनों के साथ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जिससे पुलिस पर दबाव है। वहीं देहरादून में अंतरराज्यीय बस अड्डे (ISBT) में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए भी एसआईटी का गठन कर दिया गया। वारदात में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। बेटियों से लगातार हो रही दुष्कर्म की वारदातों से धामी सरकार सवालों के घेरे में है। प्रदेश की कानून व्यवस्था और सरकार के सुरक्षा के दावों पर सवाल पूछे जा रहे हैं।