उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव में मतदान हुआ। उत्तराखंड की दो सीटों पर सियासी गदर के बीच बद्रीनाथ में सबकुछ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। उपचुनाव के मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। दोनों सीटों पर बड़ी संख्या में पहुंचे वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर वोटरों का आना जाना लगा रहा, लेकिन इस उपचुनाव की सबसे हॉट सीट पर महाबवाल देखने को मिला। जहां मंगलौर सीट पर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। लाठी डंडे चले, हाथापाई हुई, गोली चलने की भी खबर आई। कांग्रेस दो कार्यकर्ता इस बवाल में गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन खुद अपने समर्थकों को अस्पताल ले जाते दिखे।