Satpal Maharaj Controversy : उत्तराखंड में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने और टिहरी झील में क्रूज बोट (हाउस बोट) चलाने की तैयारी है, लेकिन ये प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले ही विवादों से घिर गया है। टिहरी झील में वोटिंग के मामले में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए जो आवेदन मांगे गए उसमें अंतिम 6 में जगह बनाने वालों में वीआईपी नाम सामने आने से बवाल मचा हुआ है। टेंडर के लिए आवेदकों में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत का भी नाम है। सबसे ज्यादा विवाद इसी पर है। कांग्रेस मंत्री सतपाल महाराज पर बेटे को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए धामी सरकार पर तीखे हमले बोल रही है।