Rishikesh में Lakshman Jhula की मियाद पूरी हो चुकी है… जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की तरफ से इस पुल से आवाजाही पर स्थाई तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है… वहीं लक्ष्मण झूला पुल के बगल में ही नए सेतु की नींव रखते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा है… इस नए पुल को नाम दिया गया है बजरंग सेतु…. लेकिन अब बजरंग सेतु के निर्माण को लेकर स्थानीय व्यापारियों का गुस्सा PWD नरेंद्र नगर के खिलाफ फूट पड़ा है… दरअसल, लक्ष्मण झूला पुल इस क्षेत्र में व्यापारियों के जीवन और रोजी रोजगार का आधार हुआ करता था… जब से लक्ष्मण झूला पुल को बंद किया गया है… तब से यहां सैलानियों का आना जाना बिल्कुल बंद है… इसी के चलते व्यापार पूरी तरह ठप पड़ा है… वहीं, स्थानीय व्यापारियों ने बजरंग सेतु के धीमे निर्माण का आरोप लगाया है… स्थानीय व्यापारियों ने एक दिन के लिए बाजार बंद कर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया… साथ ही तय डेडलाइन तक पुल निर्माण का काम पूरा करने की मांग की…