राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में IIT BOMBAY में कैंसर के लिए भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी लॉन्च की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की पहली जीन थेरेपी की शुरुआत कैंसर के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक बड़ी सफलता है। NexCAR19 नाम की स्वदेशी CAR T-सेल थेरेपी भारत की पहली ‘मेड इन इंडिया’ CAR T-सेल थेरेपी है, जिससे ब्लड कैंसर के इलाज की लागत में काफी कमी आने की उम्मीद जताई गई है। कैसे काम करेगी भारत की यह स्वदेशी Car-t cell थेरपी…देखिए श्रेष्ठ उत्तराखंड की ये खास रिपोर्ट।