Shankaracharya Avimukteshwarananda supported Rahul Gandhi’s ‘Hindu’ Remark: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण की शुरुआत में सदन में भगवान शिव का चित्र दिखकर बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा था। राहुल ने भगवान शिव का चित्र दिखाकर कहा कि शिवजी कहते हैं कि डरो और डराओ मत। उन्होंने कहा- “शिवजी ये संदेश देते हैं….लेकिन जो अपने आप को हिंदू कहते हैं कि वो 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं। आप (बीजेपी) हिंदू नहीं हैं।”
राहुल के इस बयान ने देशभर में सियासी बवाल मचा दिया। साधु-संत का बड़ा तबका राहुल के बयान का विरोध कर रहा है। संत कह रहे हैं कि राहुल ने ये बयान देकर सारे हिंदुओं का अपमान किया है, लेकिन उत्तराखंड ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी को क्लीन चिट दी है। शंकराचार्य ने कहा कि राहुल का बयान पूरे हिंदू समाज के लिए नहीं है, सिर्फ मोदी और अमित शाह के लिए उन्होंने ऐसा कहा।