Amethi Railway Stations Rename: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। ये नाम जिले की धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नामों पर रखे गए हैं। ये फैसला यूपी सरकार ने नहीं, बल्कि रेल मंत्रालय ने लिया है। अमेठी के स्टेशनों के नाम परिवर्तन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया था। रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कह रहे हैं कि रेल हादसे रोकने के लिए भी सोचें।