Ayodhya Deepotsav: श्री राम की नगरी में अयोध्या में दीपोत्सव इस बार बहुत खास होने वाला है। राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं, जिसकी झलक अयोध्या में मनाए जाने वाले दीपोत्सव में देखने को मिलेगी। पर्यटन विभाग की ओर से दीपोत्सव पर सात झांकियां निकाली जाएगी, जिसको बनाने का काम लगभग 30 से ज्यादा मुस्लिम कारीगरों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। निर्माण होने के बाद 27 अक्टूबर झांकियों को रिहर्सल के लिए नगर के भ्रमण पर निकलेगी जाएगी।
