PM Modi’s Brunei Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रुनेई और सिंगापुर यात्रा ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। यहां उनका दिल खोलकर स्वागत किया गया। ब्रुनेई और सिंगापुर के साथ भारत ने कई अहम समझौते किए हैं। भारत और सिंगापुर के बीच सेमीकंडक्टर, स्पेस टेक्नोलॉजी, रक्षा और परिवहन क्षेत्र में कई समझौते हुए हैं, जो भविष्य में इन सेक्टर्स में गेमचेंजर साबित होंगे। जब हम किसी समृद्ध देश में जाते हैं.. तो निश्चित तौर पर वहां से कुछ न कुछ सीखकर जरूर आते हैं। ब्रुनेई और सिंगापुर ने तरक्की के नए पैमाने गढ़े हैं… दोनों देशों ने 50 साल से भी कम समय में दुनिया की अर्थव्यवस्था में बड़ा मुकाम हासिल किया है.. भारत भी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.. पीएम मोदी की यात्रा के बाद इन दोनों देशों से भारत क्या सीख सकता है, आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं…