India Today MOTN Survey: लोकसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव की तारीखें भी सामने आ चुकी हैं। तमाम सियासी दल अपनी रणनीतिक तैयारी में जुट गए हैं। इसी बीच एक सर्वे हुआ है, जिसमें पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर सवाल किया गया। सर्वे में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए और पता चला कि पीएम मोदी के बाद बीजेपी में वो कौन नेता है, जो उनकी जगह ले सकता है। इसी के साथ उस सर्वे में उस मुख्यमंत्री का भी पता चला, जो इस वक्त देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।