Chardham Yatra को लेकर इस बार रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस बीच चारधाम यात्रा से जुड़ी होटल, हेली सेवा और ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाओं के नाम पर ऑनलाइन ठगी शुरू हो गई है। साइबर पुलिस ने ऐसी 76 फर्जी वेबसाइट को बैन किया है। जो सेवा देने का नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रही थी। ऑनलाइन ठगों से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। चारधाम यात्रा से संबंधित रजिस्ट्रेशन और बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से ही कराएं।