NEET UG Result 2024 Akshat Pangaria: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी परिणाम 2024 घोषित कर दिया गया है। इस साल परीक्षा में 14 लड़कियों और 53 लड़कों यानी कुल 67 उम्मीदवारों ने रैंक वन हासिल की है। टॉप करने वाले अभ्यर्थियों ने 99.71 प्रतिशत अंक हासिल किया है। हल्द्वानी के करायल चतुर सिंह निवासी अक्षत पंगरिया ने भी नीट यूजी परीक्षा-2024 में ऑल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अक्षत ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा 99.99 प्रतिशत से पास कर यह उपलब्धि पाई है। देखें यह वीडियो रिपोर्ट…