Shardiya navratri 2024 Durga Ashtami: 3 अक्टूबर से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि का समापन 12 अक्टूबर को यानी विजयादशमी के दिन होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल नवरात्रि में महाअष्टमी पर बुधादित्य राजयोग, रवि योग और सर्वार्थसिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बना है। नवरात्रि में अष्टमी के दिन मां महागौरी की उपासना की जाती है। इस दिन महागौरी की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। भक्त पूरे उत्साह के साथ मंदिरों में पहुंचे हैं और देवी के दर्शन कर रहे हैं। साथ ही साथ अपनी मनोकामना भी माता के सामने रख रहे हैं।