उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 21 अगस्त से गैरसैंण में शुरू होने जा रहा है। ये सत्र 21 से 23 अगस्त तक चलेगा। इसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना भी जारी कर दी है। वहीं, तीन दिन तक चलने वाले इस मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले ही सियासत गरमा गई है। सत्र की अवधि को महज तीन दिन रखने को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। विपक्ष ने कहा कि सरकार मुद्दों पर चर्चा से भागना चाहती है। वहीं, सरकार ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सत्र करदाताओं के पैसों से चलता है, इसलिए बिजनेस के हिसाब से ही सत्र की अवधि तीन दिन रखी गई है।