Mayawati: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में 10 सितंबर को जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आरक्षण पर पूछे गए एक सवाल पर कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब सही समय होगा, जो कि अभी नहीं है। इस पर भारत में सियासी भूचाल आ गया। बीएसपी प्रमुख मायावती ने राहुल के आरक्षण वाले बयान पर खूब हमले किए। फिर राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर दिए अपने बयान पर सफाई दी। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में सफाई देते हुए कहा कि वो आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं और कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य इसे 50 प्रतिशत तक ले जाने का है। लेकिन मायावती राहुल को छोड़ने के मूड में नहीं हैं। मायावती ने राहुल के बयान को गुमराह करने वाला बताया है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में नहीं होती है तो पिछड़े वर्ग के वोट बैंक के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन सत्ता में रहने पर इनके हितों के खिलाफ काम करती है। बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में मायावती ने लोगों को कांग्रेस के षडयंत्र से सजग रहने की नसीहत दी है।