Haridwar Mansa Devi Temple : हरिद्वार में स्थित मां मनसा देवी का मंदिर 52 शक्तिपीठों में शामिल है। कहते हैं यहां धागा बांधने से आपकी हर मुराद पूरी होती है। मनसा देवी के मंदिर में दो मूर्तियां मौजूद हैं जो बेहद खूबसूरत हैं। ये मूर्तियां मां मनसा के शक्ति का प्रतिबिंब हैं। मां की एक मूर्ति में पांच भुजाएं और तीन मुंह बनाए गए हैं। वहीं, दूसरी मूर्ति आठ भुजाओं से युक्त है। नवरात्रि में इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मनसा का शाब्दिक अर्थ है ‘इच्छा पूर्ण करने वाली’। मान्यता है कि मंदिर का निर्माण वर्ष 1811 से 1815 के बीच हुआ। हरिद्वार अपर रोड से मां मनसा देवी मंदिर का रास्ता है। अपर रोड से पैदल करीब दो किमी का रास्ता है। साथ ही यहां रोप-वे की सुविधा भी है। हरिद्वार रेलवे और रोडवेज स्टेशन से रिक्शा, तांगा, आटो, ई-रिक्शा से आसानी से अपर रोड तक पहुंचा जा सकता है।