Save Ancestral Land Campaign: टिहरी में बाहरी लोगों के द्वारा बढ़ते जमीन खरीद फरोख्त के मामलों को लेकर अब ग्रामीण लामबंद होने लगे हैं। महापंचायतों का दौर भी शुरू हो गया है। इन महापंचायतों के जरिए ग्रामीणों ने पैतृक भूमि बचाओ आंदोलन की शुरूआत कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों के आसपास बाहरी लोग लगातार जमीन फरोख्त कर रहे हैं जिससे टिहरी का शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ रहा है। पैतृक भूमि बचाओ मुहिम की शुरूआत चंबा के तानगला में हुई महापंचायत से हुई है। जिसमें चंबा और थौलधार ब्लॉक के करीब 40 गांवों के ग्रामीण शामिल हुए।