Haridwar: गंगा मैया धरती पर उद्धार करने आई थी और वो इस कार्य को निरंतर करती आ रही है। गंगा रहें या न रहें, मगर गंगा हमेशा लोगों का पेट भरती ही हैं। इन दिनों धर्म नगरी हरिद्वार में गंगा बंदी के बाद सूखी गंगा में सोना चांदी और पैसा खोजने उतर रहे लोगों में खुशी का माहौल है। हर वर्ष गंगा बंदी होते ही हजारों लोग अपने परिवारों के साथ हरिद्वार में डेरा जमा लेते हैं और अपने परिवार का पेट भरने का इंतज़ाम करते हैं।