Harish Rawat ने अपने बेटे के चुनाव में पब्लिक से चंदा क्या मांगा, रावत और Umesh Kumar के बीच सालों पुरानी अदावत फिर से ताजा हो गई। फिर सियासी गलियारों में उस दौर की बातें तेज हो गईं, जब पत्रकार की भूमिका में रहे Umesh Kumar के स्टिंग ऑपरेशन से Harish Rawat की सरकार गिर गई थी। रावत पर अपनी सरकार गिरने से बचाने के लिए करोंड़ों रुपये में विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगा था। आरोप गंभीर था, लिहाजा हरदा को सत्ता गंवानी पड़ी। फिर उत्तराखंड में कमल खिला और कांग्रेस पिछड़ती चली गई। उसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी का प्रदेश में बुरा हाल है। अब जब हरीश रावत ने चुनाव के लिए चंदे की मांग की तो उमेश कुमार और हरीश रावत के बीच फिर से वही जंग शुरू हो गई।