Loksabha Election 2024 : यूपी के फतेहपुर में PM मोदी ने चुनावी रैली की। पीएम ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर खूब हमले किए। राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर एक के बाद एक निशाने साधे। पीएम मोदी बोले- सपा-कांग्रेस को लगता है कि ये हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे। इसलिए इनके हौसले बढ़ गए हैं। कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला डलवाने का ख्वाब देख रहे हैं। सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है। फतेहपुर की भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति समेत बांदा और कौशाम्बी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। अपने 19 मिनट के भाषण में उन्होंने गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- ‘’पंजे और साइकिल के सपने टूट गए, खटाखट…खटाखट। अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए, खटाखट…खटाखट और मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है, खटाखट…खटाखट।‘’ पीएम मोदी ने कहा- ‘’आपको पता होगा कि मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे। मैंने कहा था कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे। ये खबर भी पक्की निकली। आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन-50 रखा है, मतलब कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाए, ये कांग्रेस का लक्ष्य है।‘’