उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग होनी है। उससे पहले पोलिंग पार्टियां घर-घर तक पहुंच रही हैं। ऐसे लोग जो पोलिंग बूथ तक पहुंचे में असमर्थ हैं, उनकी भावनाओं के सम्मान के लिए घर पर ही वोटिंग की व्यवस्था की गई है। 8 अप्रैल से डोर-टू-डोर मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई है, जो 12 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान घर-घर जाकर पोलिंग टीमें लोगों का मतदान कराएंगी। कोई भी वोटर अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए, इसके लिए पोलिंग पार्टियां जोरशोर से लगी हैं।